उदय किरण बने कोरबा के पुलिस अधीक्षक, संतोष सिंह अब संभालेंगे बिलासपुर की कमान

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया) | लगभग एक वर्ष तक कोरबा जिले के पुलिस कप्तान रहे संतोष सिंह का तबादला बिलासपुर कर दिया गया है। उनके स्थान पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक उदय किरण को कोरबा का नया एसपी बनाया गया है। श्री किरण को प्रदेश में तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी के रूप में जाना जाता है।
आपको बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में श्री किरण पहले भी कोरबा जिले को अपनी सेवाएं दीं हैं। यही नहीं, पीजीएम में पुलिस अधीक्षक रहते हुए श्री किरण, कोरबा एसपी संतोष सिंह के विदेश प्रवास के दौरान लगभग एक पखवाड़े तक कोरबा एसपी के प्रभार में भी रह चुके हैं।

प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपनी पदस्थापना के दौरान ‘निजात’ जैसी कुशल कार्ययोजना के लिए ख्यात रहे कोरबा जिले के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह अब अपने नए उत्तरदायित्व काल में कुशल अनुभव का लाभ बिलासपुर की जनता को देंगे।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This