श्रमिक नेता नवरंग लाल की पुण्यतिथि पर आंगनबाड़ी कर्मियों के आंदोलन को भाकपा जिला परिषद ने दिया अपना नैतिक समर्थन, आंदोलन में आयेगी तेजी

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया) | आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा 8 सूत्रीय मांग को लेकर घंटाघर पर चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की जिला परिषद इकाई भी अब खुलकर सामने आ गई है। पार्टी के कोरबा जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के पदाधिकारियों ने इस आंदोलन को नैतिक समर्थन देने की घोषणा कर अपना समर्थन पत्र भी सौंप दिया है।

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला सचिव एमएल रजक एवं भाकपा जिला इकाई के सचिव पवन कुमार वर्मा के नेतृत्व में अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आंदोलन स्थल पर पहुंच कर आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ा दिया है। आंदोलन स्थल पर आंदोलनकारियों को समर्थन देने गये भाकपा कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों में 
 कमर बक्स, राममूर्ति दुबे, धर्मेन्द्र तिवारी, मुकेश कुमार, नरेश खूंटे, रजनी केवट, संतोष गुप्ता, संतोष यादव, सुशील दुबे, संतोष विश्वकर्मा, जितेन्द्र पासवान, नरेंद्र कुमार एवं टीकाराम आदी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This