अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘वासुदेव कुटुम्बकम् थीम’ के साथ जिला एवं तहसील न्यायालयों में मनाया गया योग दिवस

Must Read

संवाददाता | सार्थक दुनिया न्यूज, कोरबा/कटघोरा 

माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार ‘वासुदेव कुटुम्बकम्’ थीम पर 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला न्यायालय परिसर कोरबा में आयोजित योग शिविर का यह कार्यक्रम माननीय श्री डी.एल. कटकवार के निर्देशानुसार एवं सुश्री संघपुष्पा भतपहरी, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित योग गुरू चन्द्रशेखर बघेल, आर्ट आफ लिविंग के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिवस योग का अभ्यास करने से मन और शरीर दोनों की साफ-सफाई होती है जिससे हम पूरी तरह से स्वस्थ रहते हैं।
इस वर्ष की थीम ‘वासुदेव कुटुम्बकम’ है जिसका सीधा तात्पर्य संपूर्ण विश्व एक परिवार की तरह है। धरती पर रहने वाला हर व्यक्ति स्वस्थ रहे, इसके लिये योग की उपयोगिता को साफतौर पर बताया गया है।
अपने संबोधन में माननीय सुश्री संघपुष्पा भतपहरी ने कहा कि योग के माध्यम से हमें अपने मन और शरीर को पूरी तरह साफ और स्वस्थ रखना है। उन्होंने योग करते समय सांस को कैसे लेना और छोड़़ना है इसकी भी जानकारी दी। इस दौरान जिला न्यायालय परिसर की ओर से शुभकामना देते हुये उन्होंने सभी कर्मचारियों को स्वस्थ रहने के लिये प्रतिदिन योग करने की सलाह भी दी।
इस अवसर पर श्री पी.के. देवांगन – प्रशासनिक अधिकारी, श्री अनिल कुमार पटेल- उप अधीक्षक, श्री भास्कर – कोर्ट मैनेजर, श्री देवदत्त सिंह, श्री शैलेन्द्र अनंत, श्री दिनेश टेंगनवार एवं अन्य न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा जिला जेल कोरबा में आयोजित कार्यक्रम के अनुरूप अभिरक्षाधीन बंदियों के मध्य श्रीमती शीतल निकुंज – सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, सहायक जेल अधीक्षक – श्री विजया नंद सिंह, लीगल एड डिफेंस कौंसिल – श्री मान सिंह यादव, श्री हारून सईद, कु. रश्मि पासवान विशेष रूप से उपस्थित थे।

इसी तारतम्य में, व्यवहार न्यायालय कटघोरा में भी योग शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती स्वर्णलता टोप्पो, श्री व्ही. टोप्पो, श्री जितेन्द्र सिंह, कु. रूपल अग्रवाल, श्री रमेश चौहान, कु. श्वेता मिश्रा- व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो के अलावा कर्मचारीगण एवं तहसील अधिवक्ता संघ के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Latest News

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा, निमोही स्थित शासकीय स्कूल की 11 टीमों ने की भागीदारी

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल...

वेदांता लिमिटेड सीटीपीपी ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की रंगोली स्पर्धा,...

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को दिए गए मेडल और प्रशस्ति पत्र सिंघीतराई, (सार्थक दुनिया न्यूज)। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) ने अपने...

More Articles Like This